अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मंगलवार को नालंदा जिला कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र आश्रम में जिला युवा कांग्रेस की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद पासवान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर सह नालंदा प्रभारी श्री संदीप कुमार उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर तक विस्तार देना और अधिक से अधिक युवा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से जोड़ना था, ताकि संगठनात्मक मजबूती के साथ पार्टी की जमीनी पकड़ को और सुदृढ़ किया जा सके। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिलेगी और वे आने वाले समय में पार्टी की मजबूती में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर बिहारशरीफ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर टीपू, नालंदा युवा उपाध्यक्ष विधियानंद कुमार उर्फ पिंटू, नगर अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम चिश्ती, इमरान खान, गालिब इकबाल, राजगीर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद सुफियान, नगर युवा अध्यक्ष सन्नी गुप्ता, मुकेश कुमार, जावेद खान सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी रणनीतियों और संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।