चौरिया में जदयू की बूथ स्तरीय बैठक, विधायक हरिनारायण सिंह रहे मौजूद

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के चौरिया पंचायत अंतर्गत चौरिया गांव में जदयू की पंचायत एवं बूथ स्तरीय बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह एवं विधानसभा प्रभारी गणेश कानू उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष मनीष कुमार ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्य आज गांव-गांव में दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली, सड़क, पानी की व्यवस्था सुदृढ़ हुई है, अपराध में कमी आई है और शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े सुधार हुए हैं। मिड डे मील योजना, तकनीकी शिक्षा एवं अन्य सरकारी योजनाओं की सफलता को भी उन्होंने रेखांकित किया।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई और नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का आह्वान किया गया।

मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रखंड प्रवक्ता रौशन कुमार, फनीभूषण, बंटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment