अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । सरथा पंचायत में मंगलवार से 24 घंटे के अखंड कीर्तन का शुभारंभ होने जा रहा है। इसके पूर्व सोमवार को कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में पंचायत की 151 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ बख्तियारपुर के ग्यासपुर गंगा घाट पहुंचीं, जहां विधिवत जल भरने के बाद कल्याण बिगहा स्थित छठी घाट आईं। वहां से पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचीं, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों की स्थापना की गई।
इस धार्मिक आयोजन को ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से भाग ले रहे हैं।