अपना नालंदा संवाददाता
चंडी। नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शौचालय निर्माण, पेयजलापूर्ति और अन्य विकास कार्यों से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मनोज कुमार ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी बरुण कुमार दुबे ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि हाल ही में खरीदे गए शौचालयों को एक सप्ताह के भीतर नल-जल योजना से जोड़ा जाएगा। जिन स्थानों पर नल-जल का कनेक्शन संभव नहीं है, वहां एक हॉर्सपावर (HP) का मोटर लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई के लिए प्रत्येक शौचालय पर दो सफाईकर्मियों और एक सुपरवाइजर की नियुक्ति का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में सभी वार्ड पार्षदों की सहमति से भगवानपुर गांव के समीप एक डीलक्स शौचालय का निर्माण कराने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इसके अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति, चलंत शौचालय और सक्शन मशीन के संचालन के लिए एक ट्रैक्टर की खरीद का भी प्रस्ताव रखा गया।
नगर के सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य सुनिश्चित करने हेतु सभी वार्ड पार्षदों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने वार्ड की योजनाओं का चयन कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी सामान्य बोर्ड और अन्य बैठकों में पीएचईडी तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि नगर में जल और बिजली आपूर्ति की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
बैठक में उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन, वार्ड पार्षद श्रद्धा देवी, निभा देवी, ललन केवट, स्वच्छता पदाधिकारी शाम्भवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।