बिहारशरीफ प्रखंड के उपरौरा गांव में गेहूं फसल कटनी का निरीक्षण, उपज दर सामान्य दर्ज

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।कृषि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत रबी सत्र की गेहूं फसल की उपज और स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से आज सोमवार को बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत स्थित उपरौरा गांव में गेहूं फसल की कटनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना से पधारीं निदेशालय अर्थ एवं सांख्यिकी, बिहार की उपनिदेशक श्रीमती शशि प्रभा मौजूद रहीं।

निरीक्षण के दौरान किसान श्री सिद्धेश्वर मिस्त्री के खेत (प्लॉट संख्या-1110) में फसल कटनी की गई। निर्धारित क्षेत्रफल 10 मीटर × 5 मीटर में कुल 14.480 किलोग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई। इस आधार पर प्रति हेक्टेयर अनुमानित उपज दर 28.96 क्विंटल आंकी गई, जिसे सामान्य श्रेणी में रखा गया है।

उपनिदेशक श्रीमती शशि प्रभा ने उपज की स्थिति को संतोषजनक बताया और किसानों के मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि रबी मौसम में अनुकूल मौसम और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने से उपज में सुधार की संभावनाएं और बढ़ सकती हैं।

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, नालंदा, मुरौरा पंचायत के कृषि समन्वयक, संबंधित विभागीय कर्मी, किसान और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

फसल कटनी निरीक्षण का उद्देश्य राज्य के विभिन्न हिस्सों में रबी फसलों की वास्तविक उत्पादन स्थिति का मूल्यांकन करना है, ताकि कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में तथ्यात्मक सुधार लाया जा सके।

उपरौरा गांव में की गई गेहूं फसल कटनी से यह संकेत मिला कि इस वर्ष रबी फसल की स्थिति सामान्य है, जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Comment