अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।गोखुलपुर थाना क्षेत्र के बसनियावां गांव के एक प्रेमी युगल ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में वैवाहिक बंधन में बंधकर अपने प्रेम को अमर बना दिया। प्रेम विवाह करने वाले युगल में युवती की पहचान पायल कुमारी (19 वर्ष) और युवक की पहचान कृष कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अंतर्जातीय समुदाय से संबंधित हैं।
इस संबंध में लड़की के परिजनों ने पहले गोखुलपुर थाना में लड़की के अपहरण का आवेदन दिया था। लेकिन जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला।
थाना प्रभारी शिवम कुमार सुमन ने बताया कि दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध था और वे एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प ले चुके थे। उन्होंने किसी प्रकार की सामाजिक या पारिवारिक रुकावट से पहले महावीर मंदिर को साक्षी मानकर विवाह कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि लड़की की बरामदगी हरनौत बाजार के गुनावां रोड से की गई। इसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां युवती ने कोर्ट के समक्ष कृष कुमार के साथ रहने की सहमति जाहिर की। फिलहाल वह अपने ससुराल में सुखपूर्वक रह रही है।