हिलसा में गाजे-बाजे के साथ रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । नगर परिषद हिलसा में रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा में सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था था। पुलिस-प्रशासन रामनवमी शोभायात्रा में मुस्तैद नजर आ रहे थे।

रामनवमी की शोभायात्रा बजरंगवली मंदिर बरुणतल से प्रारंभ होकर काली स्थान,दुर्गा स्थान,हिलसा थाना,मेन रोड,सिनेमा मोड़,बिहार रोड,महादेव स्थान,योगीपुर मोड़,तालाव पर,पटेल नगर समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहा भव्य शोभायात्रा निकाला गया।
इस शोभायात्रा में शहर के गणमान्य लोगों समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए । शोभायात्रा में भगवान राम-सीता व लक्ष्मण के प्रारुप में बने हुए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बना हुआ था।

हिलसा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से तरह-तरह के आकर्षक रुप में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भव्य शोभायात्रा निकला। इस यात्रा में संजीव कुमार,चंदन कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।

Leave a Comment