रामनवमी पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया हिरण्य पर्वत और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना, धार्मिक स्थलों के विकास पर दिया जोर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रामनवमी के पावन अवसर पर बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बिहारशरीफ के ऐतिहासिक हिरण्य पर्वत और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर श्रद्धालुओं के साथ धार्मिक उत्सव में सहभागिता निभाई।

डॉ. कुमार ने इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धार्मिक स्थल हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सतत प्रयास है कि ऐसे स्थलों को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित कर पर्यटक और आस्था का केंद्र बनाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें।”

मंत्री ने हिरण्य पर्वत के पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकास की योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इस स्थान को धार्मिक पर्यटन का मॉडल बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ आस-पास की बुनियादी संरचनाओं जैसे सड़क, स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डॉ. कुमार ने स्थानीय नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन और धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। मंत्री ने इन आयोजनों को सामाजिक सद्भाव और समरसता का प्रतीक बताया।

डॉ. सुनील कुमार ने यह विश्वास जताया कि रामराज्य की भावना के अनुरूप समाज में शांति, न्याय और समानता की स्थापना होगी। उन्होंने सभी को पर्व के माध्यम से एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने की अपील की।

Leave a Comment