लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज

Written by Subhash Rajak

Published on:

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी सेवाएं, ग्रामीणों ने की सराहना

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को मजीदपुर अस्थावां गांव में लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपना इलाज कराया। इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ क्लब के पदाधिकारियों ने किया। क्लब अध्यक्ष लायन रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि महंगी चिकित्सा व्यवस्था आम लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है, ऐसे में यह प्रयास विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग के लिए लाभकारी है।

डॉ. विरमानी कुमार, जो शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन भी हैं, ने मरीजों की जांच की। उनके साथ कई अन्य चिकित्सकों ने भी परामर्श और इलाज प्रदान किया। इलाज के लिए आई एक महिला विकलांग रोगी ने कहा कि “डॉक्टरों की फीस और दवाओं की महंगाई के कारण हम अक्सर इलाज नहीं करा पाते, लेकिन ऐसे शिविर हमारे जैसे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।”

इस मौके पर सचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष रविकिशोर बरनवाल, दिवाकर सिंह, अजय कुमार निराला, राज रोशन जी, मुकेश कुमार मेहता, धर्मेंद्र कुमार मेहता समेत कई पदाधिकारी, सदस्यगण और ग्राम प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए क्लब का आभार जताया।

Leave a Comment