वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विधायक राकेश रौशन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । वक्फ संशोधन विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ने शनिवार को प्रखंड राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह विधेयक देश के लगभग पच्चीस करोड़ लोगों की भावनाओं के विरुद्ध है और एक विशेष समुदाय को लक्षित कर उनके धार्मिक स्थलों की भूमि पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास है।

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस विधेयक को संख्या बल के आधार पर पारित कर विपक्ष की आवाज़ को संसद में और एक समुदाय विशेष की आवाज़ को संसद के बाहर दबाने का कार्य किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी करते हुए राजतंत्र की ओर बढ़ रही है, जो देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।

विधायक राकेश रौशन ने कहा कि इस विधेयक को पारित करने से पहले इससे प्रभावित पक्षों की बात सुनी जानी चाहिए थी और उनकी आपत्तियों के आधार पर संशोधन कर विधेयक को अंतिम रूप दिया जाना चाहिए था। लेकिन सरकार ने किसी की बात नहीं सुनते हुए मनमाने ढंग से विधेयक पारित कर दिया। उन्होंने इसे जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ और लोकतंत्र की मर्यादाओं का उल्लंघन बताया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह वक्फ संशोधन विधेयक पर किसी से भी सार्वजनिक रूप से बहस करने को तैयार हैं।

प्रेस वार्ता में राजद प्रखंड अध्यक्ष मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो० शहावउद्दीन, राजद नेता शहान परवेज, इमरान जमील समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment