अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।श्री रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा बिहारशरीफ के महल स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने यात्रा से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
समिति के अनुसार, इस वर्ष की शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार होंगे। वे शोभा यात्रा की शुरुआत से लेकर बाबा मणिराम अखाड़ा तक श्रद्धा पूर्वक पैदल चलकर पूजा-अर्चना में भाग लेंगे।
इस भव्य धार्मिक यात्रा को और आकर्षक बनाने हेतु झारखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी विशेष प्रस्तुतियों से शोभा यात्रा की सांस्कृतिक गरिमा में वृद्धि करेंगे। समिति ने बताया कि शोभा यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
यात्रा मार्ग में विभिन्न धार्मिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर आकर्षक झांकियों की सजावट की जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। समिति ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे शोभा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लें और इसे शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से सफल बनाएं।
प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
सोनू कुमार हिंदू, ललन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद पटेल, अमरेश कुमार, विपिन कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, धनंजय कुमार, नवीन कुमार, अमित शान, अविनाश कुमार, चंदन कुमार, धीरज पाठक, गोपाल कुमार, अमर राजपूत, प्रशांत भदानी, मणिकांत पासवान सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।