राजेंद्र आश्रम में धूमधाम से मनाई गई स्वतंत्रता सेनानी जगजीवन राम की 118वीं जयंती

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, धनेश्वर घाट, बिहारशरीफ में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विवेकानंद पासवान ने की।

कार्यक्रम में दूरभाष के माध्यम से नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नरेश प्रसाद अकेला ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम न केवल बिहार के गौरव थे, बल्कि उन्होंने आज़ादी की लड़ाई और देश के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन आज भी प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।

इस अवसर पर कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार मुन्ना, मानवाधिकार अध्यक्ष रमेश कुमार, असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष असगर भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद महताब आलम चिश्ती सहित दीपक कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, इमरान खान, जावेद वेस्टीज, अनिल चंद्रवंशी, सन्नी गुप्ता सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने बाबू जगजीवन राम के पदचिन्हों पर चलने और कांग्रेस को बिहार में मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गरीबों, वंचितों और दलितों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए आपसी भाईचारे और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम के अंत में मिठाइयाँ बांटी गईं और लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान वक्ताओं ने यह भी कहा कि चंदवा गांव से निकलकर दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने वाले बाबू जगजीवन राम ने बिहार को नई पहचान दिलाई। उनकी बेटी मीरा कुमार ने भी देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष बनकर उनके सपनों को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम का समापन लीगल सेल के अध्यक्ष सरफराज मलिक के धन्यवाद ज्ञापन और बाबू जगजीवन राम के जयकारों के साथ किया गया।

Leave a Comment