अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रामनवमी पर्व के अवसर पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में सुरक्षा, शांति एवं विधि व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलेभर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी पर्व जिले में पूरी तरह से हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने-अपने स्थल पर समय से मौजूद रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए, ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। वाहन गश्ती दलों को निर्देशित किया गया कि वे सायरन बजाते हुए लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और पैदल गश्ती भी नियमित रूप से जारी रखें।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए। साथ ही, वाहनों की सघन जांच, ट्रिपल राइडिंग पर रोक, अवैध हथियार, लाठी, भाला एवं डंडे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। सभी जुलूसों की ड्रोन से निगरानी और वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जाएगी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक नारों या शब्दों का प्रयोग न हो, इसके लिए सतर्कता बरती जाए। सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर चौकसी बरतें।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान कोई भी घटना चाहे छोटी हो या बड़ी, उसकी सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दी जाए। जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं, तथा उन मार्गों पर घरों की छतों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। छतों एवं सड़क किनारे ईंट-पत्थर नहीं रहने दिए जाएं। शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। सभी पदाधिकारी अपने स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रामनवमी पर्व के सुचारु आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ड्रॉप गेट, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, एवं सुरक्षा कर्मियों की व्यापक तैनाती की व्यवस्था की गई है।
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।