अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव के पास शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पानी में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहद्दीपुर गांव निवासी स्वर्गीय ब्रह्मदेव केवट के 65 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश केवट के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राम प्रवेश केवट पिछले तीन दिनों से लापता थे। परिजन और ग्रामीण लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह मृतक के पुत्र ने गांव के पूरब स्थित पुल के नीचे पानी में अपने पिता का शव देखा। इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बताया गया कि मृतक की पत्नी इन दिनों छठ पर्व में शामिल होने के लिए पटना स्थित अपने मायके गई हुई थीं। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।