अपना नालंदा संवाददाता
नूरसराय। बाराखुर्द सूर्यमंदिर तालाब पर चैती छठ पर्व के अवसर पर सैकड़ों छठव्रती माताओं ने शुक्रवार को उगते सूर्य भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। अहले सुबह से ही तालाब किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल बना रहा।
तीन सौ साल पुराना सूर्यमंदिर बना आस्था का केंद्र
ग्रामीण अशोक कुमार, मुकेश कुमार और पवन पांडेय ने बताया कि बाराखुर्द गांव का यह सूर्यमंदिर करीब तीन सौ वर्ष पुराना है। इसे उनके पूर्वजों ने तालाब सहित बनवाया था। यहां न केवल छठ पर्व के दौरान बल्कि प्रत्येक सोमवार को भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंचते हैं।
ग्रामीणों की सरकार से मांग
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की कि मंदिर प्रांगण में एक स्थायी मंडप का निर्माण कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को अखंड कीर्तन करने में सुविधा हो और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।
इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।