किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा एनडब्लूएस कनक 2214 गेहूं

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।रहुई प्रखंड के पेंदापुर गांव में आयोजित “रिटेलर क्रॉप टूर” के दौरान नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक अजय कुमार ने खुदरा विक्रेताओं और किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि एनडब्लूएस कनक 2214 गेहूं ने किसानों के खेतों में शानदार प्रदर्शन किया है और यह अधिक उपज देने वाली किस्म साबित हो रही है।

रामचंद्रपुर स्थित न्यू मेहता सीड्स स्टोर के संचालक संजय मेहता ने बताया कि कनक गेहूं की पैदावार अन्य नामी कंपनियों के गेहूं की तुलना में अधिक देखी गई। उन्होंने कहा कि कनक गेहूं ने प्रति एकड़ लगभग दो क्विंटल अधिक उपज दी, जिससे किसानों को अधिक लाभ हुआ।

इस मौके पर नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय झा ने कहा कि उनकी कंपनी केवल गेहूं ही नहीं, बल्कि धान, मक्का, सरसों, सूडान घास और अन्य उन्नत किस्म के हाइब्रिड सब्जी बीज भी किसानों के लिए उपलब्ध करा रही है, जो किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम में नुजीबीडु सीड्स लिमिटेड के मार्केटिंग डेवलपमेंट ऑफिसर संजय कुमार यादव, नरेश पटेल, रोमी कुमार (रॉकी वीज भंडार, परवलपुर), रामवालक सिंह (संतोष कृषक स्टोर, हरनौत), सुजीत कुमार वर्मा (राकेश वीज भंडार, नूरसराय), अमित कुमार (एग्रो महमदपुर) सहित बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार और किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment