1. अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक संपन्न, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Contents
- 1 1. अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक संपन्न, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- 2 2. अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) की नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
- 3 3. हिलसा में समाजसेवी डॉ. मानव ने किया अत्याधुनिक “केयर 32 डेंटल क्लीनिक” का उद्घाटन
- 4 4. नालंदा में जनता दरबार: जिलाधिकारी ने 24 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान
- 5 5. राज्यभर के विश्वविद्यालय मुख्यालयों पर शिक्षाकर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, धरने पर बैठे हजारों कर्मचारी
- 6 6. अस्ता स्कूल में पानी की किल्लत, हैंडपंप और बोरिंग बंद
- 7 7. आसा पार्टी की विशेष बैठक: कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन
- 8 8. नालंदा में पांच दिवसीय युवा कैंप का समापन, प्रतिभागियों ने साझा किए अनुभव
- 9 9. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव: परमानंद कुमार
- 10 10. गिरियक में लोडेड देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार !
- 11 11. पावाडीह पंचायत सरकार भवन के स्थल चयन में सीओ पर गंभीर आरोप, राजनीति की शिकार हुई योजना
- 12 12. विवाद और गोलीबारी के चलते एक देसी कट्टा और छः जिंदा कारतूस के साथ 11 गिरफ्तार !
- 13 13. खाद की संतुलित मात्रा और नौनो यूरिया व नौनो डीएपी का सही उपयोग करें: प्राचार्य का सुझाव
- 14 खाद की संतुलित मात्रा पर दिया ध्यान
- 15 जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती की आवश्यकता
- 16 किसानों के लिए महत्वपूर्ण संदेश
- 17 14. सेवानिवृत्त बीईओ कल्पना मिश्रा को सम्मानपूर्वक विदाई
- 18 15. गरीब दबे- कुचले की आवाज: कृष्ण बल्लभ प्रसाद
- 19 16. लालू यादव के कार्यक्रम में पॉकेटमारों का आतंक, कई लोगों के पैसे उड़ाए
- 20 हिलसा में राजद सुप्रीमो लालू यादव का भव्य स्वागत, इसलामपुर के लिए हुए रवाना
- 21 केवीके कर्मियों ने सुविधाओं की बहाली और संरक्षण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
- 22 थरथरी में घर में आग लगने से गाय की मौत, 50 हजार की संपत्ति जलकर राख
- 23 ख्वाजा सय्यद इब्राहिम के उर्स पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश
अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) [भाकपा (माले)] के प्रखंड कार्यालय में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र राम समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
नीतीश सरकार पर निशाना, भाजपा पर कब्जे का आरोप
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह भाजपा के चंगुल में फंस चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिसिया दमन का राज चल रहा है। अपराधी और पुलिस, दोनों मिलकर आम जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं।
उन्होंने मधुबनी के बेनीपट्टी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी द्वारा मोहम्मद इमाम फिरोज की बेरहमी से पिटाई की गई और उसे अपमानित किया गया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा समर्थकों द्वारा लगातार संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है।
चुने गए जनप्रतिनिधियों पर हमले का आरोप
सुरेंद्र राम ने कहा कि सासाराम के सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें सवर्ण जाति के लोगों का हाथ बताया जा रहा है। वहीं, फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास को उनके विकास मद की राशि से बनाए गए स्कूल भवन का उद्घाटन करने से रोका गया। इसके अलावा, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
किसानों के मुद्दों पर भी उठी आवाज
बैठक में किसान महासभा के जिला सचिव पाल बिहारी लाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिक्स लेन हाईवे के नाम पर किसानों की उपजाऊ जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 11 फरवरी 2025 को मसौढ़ी स्थित द्वारकानाथ कॉलेज में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों को जुटने की अपील की गई है।
कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति पर आपत्ति
किसान महासभा के हिलसा सचिव दिनेश कुमार यादव ने मोदी सरकार की कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह नीति तीन काले कृषि कानूनों से भी ज्यादा खतरनाक है और सरकार इसे किसानों के उत्पादों को कॉरपोरेट के हाथों में सौंपने की साजिश के रूप में लागू करना चाहती है।
उन्होंने घोषणा की कि 20 से 22 फरवरी 2025 के बीच हिलसा अनुमंडल समेत कई प्रखंडों में विरोध मार्च निकाला जाएगा और एनपीएफएएम (राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति) की प्रतियां जलाई जाएंगी।
महाजुटान रैली में भारी भागीदारी की अपील
भाकपा (माले) द्वारा 9 मार्च 2025 को गांधी मैदान, पटना में महाजुटान रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें किसान महासभा की ओर से भी बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की अपील की गई है।
बैठक में किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, राज्य परिषद सदस्य कामेश्वर प्रसाद, साधु बिंद, जयप्रकाश राम समेत अन्य कई नेताओं ने अपने विचार रखे और सरकार की नीतियों की आलोचना की।
2. अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) की नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार देर शाम सोहसराय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने की, जिसमें संघ के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई जिला कार्यकारिणी का गठन
बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया:
- संयोजक: राकेश बिहारी शर्मा
- उपाध्यक्ष: रंजीत कुमार अकेला
- सचिव: जनार्दन ठाकुर
- महासचिव: परमिन्द्र कुमार शर्मा, बब्लू भैया, पंकज कुमार
- कोषाध्यक्ष: राकेश कुमार (बब्लू)
- निगरानी अध्यक्ष: विक्रम कुमार
- निगरानी सदस्य: नंदकिशोर शर्मा
- सलाहकार: सुधीर कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा
- विधि सलाहकार: सुरेन्द्र प्रसाद, सुबोध कुमार
- संरक्षक: मकसूदन शर्मा
- सूचना मंत्री: राजेश कुमार शर्मा
- कार्यकारिणी सदस्य: धीरज कुमार, संतोष कुमार, विनोद शर्मा, मुन्ना कुमार, गेन्हारी ठाकुर, मनोज कुमार शर्मा
महिला मोर्चा का गठन
नालंदा जिले के महिला मोर्चा के लिए अनीता देवी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही सुनीता देवी, रीता देवी, मीरा देवी, रेणु देवी, वेवी देवी, संगीता देवी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
नाई समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे – संयोजक राकेश बिहारी शर्मा
संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और समाज की मुख्यधारा में नाई समाज को जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नाई समाज जन्म से लेकर मृत्यु तक समाज से जुड़ा रहता है, फिर भी इसकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति कमजोर बनी हुई है। उन्होंने समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा,
“हम चंद्रगुप्त मौर्य, महापद्मनंद, नंद वंश और अर्हत विनयधर उपालि की संतान हैं। शिक्षा के बिना हमारा उत्थान संभव नहीं है, इसलिए हर परिवार को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए।”
शिक्षा और संगठन की मजबूती पर जोर
जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के प्रखंड और गांव स्तर पर मजबूत संगठन बनाया जाएगा। हर गांव में एक पारिवारिक सूची तैयार की जाएगी, जिसमें आर्थिक स्थिति, शिक्षा, व्यवसाय और उम्र का विवरण दर्ज होगा। उन्होंने युवाओं से नाई समाज के उत्थान के लिए आगे आने की अपील की।
नव नियुक्त उपाध्यक्ष रंजीत कुमार अकेला ने कहा,
“जब तक हमारा समाज शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होगा, तब तक सामाजिक बदलाव संभव नहीं है। इसलिए एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं।”
राजनीतिक भागीदारी की जरूरत – संरक्षक मकसूदन शर्मा
संरक्षक मकसूदन शर्मा ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी मगधांचल क्षेत्र से नाई समाज का कोई भी व्यक्ति विधानसभा या विधान परिषद में नहीं पहुंच सका। उन्होंने कहा कि समाज को शैक्षणिक और राजनीतिक अधिकारों की जरूरत है ताकि समुचित विकास हो सके।
समाज की एकजुटता पर दिया गया जोर
बैठक में मौजूद सदस्यों ने नाई समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस अवसर पर रामानंद शर्मा, धीरज कुमार, चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, पिंटू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, रमेशर ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
3. हिलसा में समाजसेवी डॉ. मानव ने किया अत्याधुनिक “केयर 32 डेंटल क्लीनिक” का उद्घाटन
हिलसा शहर के मेन रोड स्थित सिन्हा मार्केट में आमजन की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए “केयर 32 डेंटल क्लीनिक” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक क्लीनिक का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव एवं मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने फीता काटकर किया।
आधुनिक तकनीक से लैस होगा इलाज
क्लीनिक के संचालक एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. निशांत कुमार ने बताया कि यहां नवीनतम मशीनों और अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से दांतों की सभी समस्याओं का प्रभावी इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक डेंटल ट्रीटमेंट से मरीजों को दर्द रहित और त्वरित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, नियमित स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जाएगा और जरूरतमंदों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
डेंटल क्लीनिक के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया। लोगों ने कहा कि अब उन्हें दांतों के इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। खासकर आधुनिक सुविधाओं से लैस यह क्लीनिक हिलसा और आसपास के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
इन गणमान्य व्यक्तियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, शिक्षाविद् देव कुमार पंकज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र सिन्हा, समाजसेवी चुन्नू चंद्रवंशी, युवा नेता ऋषु पटेल, चंदन कुमार, संतोष कुमार पार्थ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और सभी ने “केयर 32 डेंटल क्लीनिक” को अपनी शुभकामनाएं दीं।
हिलसा में अब मिलेगा विश्वस्तरीय दंत चिकित्सा का लाभ!
यदि आप दांतों की किसी भी समस्या से परेशान हैं, तो “केयर 32 डेंटल क्लीनिक” आपके लिए सर्वश्रेष्ठ समाधान है। यहाँ अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आधुनिक और दर्द रहित इलाज किया जाएगा।
4. नालंदा में जनता दरबार: जिलाधिकारी ने 24 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान
नालंदा जिले में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने 24 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित निवारण करना और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक शीघ्र पहुँचाना है।
समस्याओं का समाधान और दिए गए निर्देश
- भूमि परिमार्जन संबंधी मामला:
एक आवेदक ने बताया कि अंचल कार्यालय में भूमि परिमार्जन के लिए आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक निर्देश दिए। - पथ एवं नाली निर्माण का मामला:
एक अन्य आवेदक ने समुदायिक भवन के पास पथ और नाली निर्माण की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। - इंदिरा आवास योजना से संबंधित मामला:
आवेदक द्वारा इंदिरा आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, नालंदा को इस समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। - सरकारी जमीन की नापी रिपोर्ट:
सरकारी जमीन की नापी रिपोर्ट उपलब्ध कराने से संबंधित एक मामले में जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देश जारी किए। - कच्चे घर के निर्माण से जुड़ी समस्या:
एक आवेदक ने बताया कि उसका कच्चा मिट्टी का घर गिर गया और वह नया घर बनाना चाहता है, लेकिन उसे अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी, हरनौत एवं थानाध्यक्ष, तेलमर को मामले का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में मिली राहत
इसके अलावा अन्य आवेदकों की शिकायतों को भी सुना गया और सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। जनता दरबार में आए नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया।
जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों को प्रशासन से सीधे जोड़कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। यह नियमित रूप से आयोजित किया जाता है ताकि जनता को उनकी समस्याओं का समाधान आसानी से मिल सके।
5. राज्यभर के विश्वविद्यालय मुख्यालयों पर शिक्षाकर्मियों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, धरने पर बैठे हजारों कर्मचारी
राज्य के पच्चीस हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी वेतन संरचना निर्धारण और बकाया अनुदान राशि के भुगतान समेत चार सूत्री मांगों को लेकर सभी विश्वविद्यालय मुख्यालयों पर आज जोरदार प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांगें:
- वेतन संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाए।
- बकाया अनुदान राशि शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को एकमुश्त दी जाए।
- परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान के बजाय नियमित वेतन भुगतान किया जाए।
- 2008 के संकल्प का अनुपालन करते हुए अनुदान राशि में बढ़ोतरी की जाए।
आंदोलन का नेतृत्व और भविष्य की रणनीति
फैक्टनेब के अध्यक्ष एवं जीडीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन और मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने बताया कि 10 फरवरी से 14 फरवरी तक पटना में धरना प्रदर्शन होगा।
मगध विश्वविद्यालय में प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य अध्यक्ष डॉ. सिन्हा और प्रो. नवल किशोर प्रसाद सिंह ने किया।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में महासचिव प्रो. राजीव रंजन, डॉ. रामनरेश प्रसाद, डॉ. रविकांत सिंह के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों ने धरना दिया।
- बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ।
- जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में संयोजक डॉ. अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध जताया।
- बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ।
- मिथिला विश्वविद्यालय में राज्य उपाध्यक्ष प्रो. नसीम रेजा खान और डॉ. हरी राय ने आंदोलन का नेतृत्व किया।
- मुंगेर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और कुलपति के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में 6 फरवरी को आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।
चार दशकों से संघर्षरत हैं शिक्षाकर्मी
शिक्षाकर्मियों ने बताया कि पिछले चार दशकों से वे अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतनमद सहायक अनुदान राशि में वृद्धि की जाए।
स्नातक और इंटर स्तर के लिए अनुदान की राशि बढ़ाने की मांग:
- प्रथम श्रेणी: प्रति छात्र ₹25,500, प्रति छात्रा ₹26,100
- द्वितीय श्रेणी: प्रति छात्र ₹24,000, प्रति छात्रा ₹24,600
- तृतीय श्रेणी: प्रति छात्र ₹22,500, प्रति छात्रा ₹23,100
- स्नातक खंड हेतु अनुदान राशि: ₹1.5 करोड़
- इंटर खंड हेतु अनुदान राशि: ₹50 लाख
शिक्षाकर्मियों की चेतावनी
शिक्षक संगठनों ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन अभी और व्यापक होगा। पटना में होने वाले अगले चरण के धरना प्रदर्शन में राज्यभर के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल होंगे।
6. अस्ता स्कूल में पानी की किल्लत, हैंडपंप और बोरिंग बंद
थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय अस्ता में पानी की गंभीर समस्या ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। स्कूल परिसर में दो हैंडपंप और दो बोरिंग हैं, लेकिन सभी खराब हो चुके हैं। प्रशासन की अनदेखी के कारण अब तक कोई मरम्मत नहीं हुई, जिससे सैकड़ों बच्चे प्यास बुझाने के लिए घर से पानी लाने को मजबूर हैं।
स्कूल प्रशासन ने कई बार की शिकायत, लेकिन कोई समाधान नहीं
प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को कई बार पत्र लिखकर अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मध्याह्न भोजन के लिए भी पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। स्कूल प्रशासन पास के घरों से पानी मंगवाकर बच्चों को भोजन परोस रहा है, लेकिन बर्तन धोने और अन्य जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा।
433 छात्र-छात्राओं के लिए कोई सुविधा नहीं
विद्यालय में कुल 433 विद्यार्थी नामांकित हैं, जिनमें प्रतिदिन 250-300 बच्चे स्कूल आते हैं। ऐसे में पानी की कमी उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई पर असर डाल रही है।
प्रशासन का दावा- जल्द होगी मरम्मत
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) पुष्पा कुमारी ने कहा,
“विद्यालय में एक हैंडपंप और दोनों बोरिंग पहले सही थे, शायद हाल ही में खराब हुए हैं। जल्द ही इन्हें ठीक करा दिया जाएगा।”
हालांकि, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन का कहना है कि वे कई महीनों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अधिकारियों को जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए, ताकि बच्चों को परेशानी न हो।
7. आसा पार्टी की विशेष बैठक: कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर मंथन
आज महताब पैलेस, बिहारशरीफ में “आप सबकी आवाज” (आसा) पार्टी द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष महेश कुशवाहा ने की, जिसमें पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 16 फरवरी 2025 को सोगरा कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करना था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिद्दीकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तैयार
बैठक में बिपिन कुमार यादव ने सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन संगठन को मजबूत करने और जनसमर्थन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह होंगे।
उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ और रहुई प्रखंड से लगभग 10,000 कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही, नालंदा जिले के अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी।
पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को मिलेगा मार्गदर्शन
सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों की रणनीति और संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नई राजनीतिक सोच की तलाश में है, और आसा पार्टी जनता की आवाज को सशक्त करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरेगी।
आसा पार्टी के बढ़ते जनाधार पर जोर
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिद्दीकी ने कहा कि आसा पार्टी महज तीन महीने पहले बनी है, लेकिन इतने कम समय में ही पार्टी ने बिहार के कोने-कोने में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा ली है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि
“यह पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जितने अधिक कार्यकर्ता मजबूत होंगे, पार्टी भी उतनी ही ताकतवर बनेगी। हमें इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है और पूरी निष्ठा और मेहनत से जुटना है।”
सम्मेलन की व्यवस्था के लिए बनी विशेष समितियाँ
बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है—
✅ स्वागत समिति: अतिथियों के स्वागत और ठहरने की व्यवस्था करेगी।
✅ प्रचार समिति: अधिक से अधिक लोगों तक सम्मेलन की जानकारी पहुँचाने के लिए जनसंपर्क और सोशल मीडिया कैंपेन की जिम्मेदारी संभालेगी।
✅ मंच प्रबंधन समिति: मंच, ध्वनि प्रणाली और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं को देखेगी।
✅ सुरक्षा समिति: सम्मेलन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि “आसा पार्टी बिहार की जनता की सच्ची आवाज बनेगी और चुनाव में मजबूती से उतरकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।”
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव माणिकचंद कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुल हक, प्रदेश महासचिव विनोद मुखिया, जमील शाह, चप्पू सिंह, कपिल प्रसाद, जिला अध्यक्ष आनंद कुमार, अजय यादव, रणधीर यादव, लतीफ खान, बिट्टू बजरंगी,
मिसबाहुल हसन, मुकेश मानव, रवींद्र यादव, शैलेन्द्र यादव, विजय प्रकाश, इम्तियाज अनवर, सुरेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोहन कुमार, रामजी प्रसाद, विनोद चौधरी, मोहन शर्मा, श्यामाकांत पांडे, अलाउद्दीन राईन, विजय कुमार, अरविंद कुमार, अविनाश पटेल, प्रेमदीप कुमार, जितेंद्र कुमार पांडे, आकाश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
8. नालंदा में पांच दिवसीय युवा कैंप का समापन, प्रतिभागियों ने साझा किए अनुभव
नेहरू युवा केंद्र नालंदा और माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान शिविर” का सफल समापन हुआ। इस पांच दिवसीय शिविर में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मेघालय और असम से आए युवाओं ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए।
युवाओं ने नालंदा की संस्कृति को करीब से देखा और समझा
सिक्किम के गंगटोक से आए गोपाल गौतम ने कहा,
“यह शिविर हमारे लिए बेहद ज्ञानवर्धक रहा। प्रशिक्षकों ने हमें विभिन्न विषयों को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। साथ ही, हमें कई ऐतिहासिक स्थलों को देखने और समझने का अवसर मिला। नालंदा आकर बहुत अच्छा लगा।”
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए तरुण मंडल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,
“यहां अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, कार्यशैली और खानपान को देखने का मौका मिला। पहली बार बिहार आया और यहां की संस्कृति से प्रभावित हुआ। हालांकि, नालंदा रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था, बुक स्टॉल और वेटिंग रूम की स्थिति में सुधार की जरूरत है। साथ ही, सड़कों की स्थिति भी बंगाल की तुलना में बेहतर बनाई जा सकती है।”
उत्तर प्रदेश के बहराइच से आए रफीक उद्दीन ने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की।
मेघालय की नुस्ताइन से आई मेवारी सीसा लिखोई ने कहा,
“हम जब दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाते हैं, तो लोग हमारे रंग और भाषा के कारण हमें विदेशी समझते हैं, लेकिन नालंदा में ऐसा नहीं हुआ। यहां का अपनापन और गर्मजोशी से भरा स्वागत दिल को छू गया। हमने ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखा और भारतीय होने पर गर्व महसूस किया।”
असम के सिरंग से आए दीपक वासुमोताखरी ने नालंदा के खानपान की सराहना की लेकिन रहने की व्यवस्था को सुधारने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा,
“सभी युवाओं को एक ही जगह ठहराया गया, जिससे असुविधा हुई। साफ-सफाई की व्यवस्था और गर्म पानी जैसी सुविधाओं का ध्यान रखा जाता तो यह कैंप और भी बेहतर होता।”
सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समापन समारोह में सिक्किम के युवाओं ने युवा अधिकारी पिकी गिरी और टीम के अन्य सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा, मेघालय की टीम ने ‘पूरा भारत अच्छा’ गीत गाकर अपने अनुभव और आभार प्रकट किए।
अंत में, युवा अधिकारी पिकी गिरी और अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
समापन समारोह में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के लेखपाल राजेश कुमार सिंहा, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
युवाओं के लिए सीखने और एकता का शानदार अवसर
इस पांच दिवसीय शिविर ने युवाओं को भारत की विविधता, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को समझने का सुनहरा मौका दिया। शिविर में मिली सीख और अनुभव उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।
9. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव: परमानंद कुमार
नाइटिंगेल वर्ल्ड स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य समारोह का शुभारंभ नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी, स्कूल के निदेशक परमानंद कुमार और प्राचार्य ऋषिपाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होगा बच्चों का भविष्य उज्ज्वल
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक परमानंद कुमार ने कहा,
“शिक्षा ही वह आधार है जो बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती है। किताबी ज्ञान के साथ संस्कार और नैतिक शिक्षा भी उतनी ही जरूरी है।“
उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि बेटा हो या बेटी, सभी को समान रूप से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दें, जिससे वे नैतिक मूल्यों के साथ समाज में अपनी पहचान बना सकें।
बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास
स्कूल के प्राचार्य ऋषिपाल कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“नाइटिंगेल वर्ल्ड स्कूल न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेल-कूद और संस्कारों के विकास पर भी जोर देता है। हमारे कई विद्यार्थी प्रांतीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन कर चुके हैं।”
उन्होंने बताया कि विद्यालय में छात्रावास की उत्तम व्यवस्था, डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशाला और कम्प्यूटर शिक्षा जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सके।
संस्कृति और जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम
वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
विशेष रूप से “मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव” पर आधारित नृत्य-नाटिका ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर नगर के कई सम्मानित व्यक्ति एवं अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने छात्रों के उत्साह और उनकी प्रस्तुति की सराहना की।
10. गिरियक में लोडेड देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार !
गिरियक थाना क्षेत्र के हैबतपुर मोड़ से बुधवार शाम लोडेड देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दोनों अपराधियों को धर दबोचा।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बनाई रणनीति
गिरियक थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार बिंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खराट मोड़ की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति हथियारों के साथ हैबतपुर मोड़ पर दहशत फैलाने के इरादे से खड़े हैं।
पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सैदपुर गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र निरंजन कुमार और रघुनंदन यादव के पुत्र बबलू यादव के रूप में हुई है।
हथियारों के साथ पकड़े गए दोनों अपराधी
तलाशी के दौरान निरंजन कुमार के पास से बाईं कमर में छिपा एक लोडेड देशी कट्टा और पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
वहीं बबलू यादव के पास से भी एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला।
आपराधिक इतिहास आया सामने
जांच में पता चला कि दोनों अपराधी पहले भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
✔️ खराट मोड़ के पास दुकानदारों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला पहले से दर्ज था।
✔️ वारदात के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।
आगे की कार्रवाई
🔹 पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरियक थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
🔹 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
🔹 पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके अन्य आपराधिक संपर्क किन-किन गिरोहों से जुड़े हुए हैं।
11. पावाडीह पंचायत सरकार भवन के स्थल चयन में सीओ पर गंभीर आरोप, राजनीति की शिकार हुई योजना
पावाडीह पंचायत में सरकार भवन के लिए स्थल चयन को लेकर सीओ पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के कारण सीओ ने पावाडीह पंचायत सरकार भवन के लिए नियमानुसार स्थल का चयन नहीं किया।
नियमानुसार स्थल चयन की अनदेखी
2011 की जनगणना के अनुसार, पावाडीह पंचायत में चंडी मौ सबसे अधिक आबादी वाला गांव है। इसके बाद कमल बिगहा और गोर बिगहा हैं। पंचायत सरकार भवन का निर्माण हमेशा मुख्यालय गांव में या ज्यादा आबादी वाले राजस्व गांवों में किया जाना चाहिए। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने स्पष्ट आदेश दिए थे, लेकिन सीओ ने राजनीतिक दबाव में आकर स्थल चयन में मनमानी की।
ग्रामीणों का विरोध और उच्च अधिकारियों से गुहार
चंडी मौ में पहले से ही पंचायत भवन है और वहां सरकारी ज़मीन भी पर्याप्त उपलब्ध है। इसके बावजूद शमशेरा जैसे छोटे गांव में भवन का चयन किया गया, जहां आबादी और अनुसूचित जाति की जनसंख्या चंडी मौ से कहीं कम है। ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर सीओ की मनमानी की शिकायत की है और नियमानुसार स्थल चयन की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना – सीओ की स्वेच्छाचारिता
ग्रामीणों का आरोप है कि सीओ ने जानबूझकर कम आबादी वाले गांव में पंचायत भवन बनाने का स्थल चयन किया है, जबकि चंडी मौ में अनुसूचित जाति और सामान्य जाति दोनों की सबसे अधिक जनसंख्या है। पुरानी पंचायत भवन के पास ही पर्याप्त सरकारी जमीन होने के बावजूद पावाडीह पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल चयन राजनीतिक दबाव का परिणाम है।
पंचायत के अंतिम छोर पर भवन निर्माण से परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि शमशेरा में पंचायत सरकार भवन बनने से लाभार्थियों को सरकारी सुविधाएं दूर मिलेंगी, क्योंकि यह पंचायत के अंतिम छोर पर स्थित है। सीओ का यह कदम पंचायत के लिए अनुचित और न्यायसंगत नहीं है, और इससे लाभार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पावाडीह पंचायत के प्रमुख राजस्व गांव और उनकी जनसंख्या (2011 के अनुसार)
गांव का नाम | आबादी | अनुसूचित जाति | अन्य जाति |
---|---|---|---|
पावाडीह | 2,752 | 1,015 | 1,737 |
चंडी मौ | 2,796 | 1,006 | 1,789 |
कमल बिगहा | 2,178 | 654 | 1,524 |
गोर बिगहा | 1,181 | 300 | 881 |
चमरडीहा | 625 | 73 | 552 |
धमार | 481 | 1 | 480 |
लक्ष्मीपुर | 369 | 355 | 14 |
शमशेरा | 620 | 215 | 405 |
आगे की कार्रवाई
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता से भी स्थल चयन के नियमों के अनुसार कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पंचायती राज विभाग के एसीएस द्वारा जारी निर्देशों को मान्य करने की अपील की है।
12. विवाद और गोलीबारी के चलते एक देसी कट्टा और छः जिंदा कारतूस के साथ 11 गिरफ्तार !
नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद और गोलीबारी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
यह घटना 4 फरवरी 2025 की रात 9:15 बजे के आसपास घटी। सूचना मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों पक्षों के 15 लोगों की पहचान की। थानाध्यक्ष के आवेदन पर चिकसौरा थाना कांड संख्या-19/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू कुमार, रविंद्र यादव, अरुण गोप, कैलाश यादव, योगेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, कलेन्दु यादव, सुरेंद्र गोप, विक्की कुमार, सुरज उर्फ संजय उर्फ फुदना और धनेश गोप शामिल हैं। इनमें से सुरज उर्फ संजय उर्फ फुदना का आपराधिक इतिहास है और वह समस्तीपुर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में वांछित था।
पुलिस ने इस मामले में चिकसौरा थाना कांड संख्या-20/25 भी दर्ज किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और पुलिस निगरानी बनाए हुए है।
13. खाद की संतुलित मात्रा और नौनो यूरिया व नौनो डीएपी का सही उपयोग करें: प्राचार्य का सुझाव
नालन्दा उद्यान महाविद्यालय में बुधवार को इनपुट डीलरों के लिए पंद्रह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. आज़ाद और आनंद कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालन्दा, नवादा, गया, औरंगाबाद, और पटना के डीलर भाग ले रहे हैं।
खाद की संतुलित मात्रा पर दिया ध्यान
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार ने किसानों को खाद की संतुलित मात्रा के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान यूरिया और अन्य रासायनिक खादों का अंधाधुंध उपयोग कर रहे हैं, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कार्बनिक और जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने की बात की और किसानों से संतुलित मात्रा में खाद का उपयोग करने की अपील की।
जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती की आवश्यकता
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार ने जलवायु परिवर्तन के कारण किसानों को जलवायु अनुकूल खेती की आवश्यकता की बात की। उन्होंने बताया कि गोबर खाद और कार्बनिक खाद के उपयोग से न केवल किसानों की लागत में कमी आएगी, बल्कि यह मिट्टी की उर्वरकता को भी बढ़ावा देगा। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को नौनो यूरिया और नौनो डीएपी के सही उपयोग की सलाह दी, जिससे भूमि की उर्वरता बनी रहे और उत्पादन में वृद्धि हो।
इस अवसर पर डॉ. आज़ाद, डॉ. महेश कुमार और अन्य अतिथि भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों की जानकारी देने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे अपनी खेती में सुधार ला सकें और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।
किसानों के लिए महत्वपूर्ण संदेश
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार ने कहा, “ज्ञान का प्रसार करने से व्यक्ति की स्थिति सुदृढ़ होती है, और एक ज्ञानी व्यक्ति कभी भूखा नहीं रह सकता।” उनके इस संदेश से यह स्पष्ट होता है कि कृषि में ज्ञान का महत्व अत्यधिक है और इसका सही उपयोग किसानों के लिए सफलता की कुंजी हो सकता है।
14. सेवानिवृत्त बीईओ कल्पना मिश्रा को सम्मानपूर्वक विदाई
नालंदा जिले के चंडी प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) कल्पना मिश्रा के सम्मान में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने उन्हें माला पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। कल्पना मिश्रा को अंगवस्त्र और उपहार देकर विदाई दी गई।
समारोह में बीडीओ राजदेव कुमार रजक और उप प्रमुख दयानंद यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिक्षकों ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कृत कुमार ने किया। इस दौरान बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने कहा कि विदाई एक भावुक क्षण होता है, लेकिन यह नियम का हिस्सा है। हर किसी को एक दिन आना और जाना होता है।
उप प्रमुख दयानंद यादव ने कल्पना मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने सहज और सहयोगात्मक व्यवहार के कारण सभी के दिलों में बसी रहीं। उन्होंने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।
कल्पना मिश्रा ने विदाई के अवसर पर अपने सहकर्मियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सेवाकाल के दौरान भरपूर सहयोग मिला, जिसे वे हमेशा याद रखेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके कार्यकाल के दौरान किसी का मन दुखा हो, तो वे क्षमाप्रार्थी हैं।
इस समारोह में थरथरी बीईओ पुष्पा कुमारी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
15. गरीब दबे- कुचले की आवाज: कृष्ण बल्लभ प्रसाद
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिवंगत कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि बुधवार को इस्लामपुर स्थित जीएमके हाई स्कूल मैदान में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पुत्र और राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने की, जबकि मंच संचालन मिथलेश यादव ने किया। कार्यक्रम में महागठबंधन के नेता, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने दिवंगत नेता के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कृष्ण बल्लभ प्रसाद के संघर्षमय जीवन की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कृष्ण बल्लभ प्रसाद ने गरीबों और दबे-कुचले लोगों की आवाज को बुलंद किया और समाज को नई दिशा दी। उन्होंने मौजूदा पूंजीवादी व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए 2500 रुपये खाते में डालने और मुफ्त बिजली की योजना की घोषणा भी की।
हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कृष्ण बल्लभ प्रसाद जैसे जननायक दुर्लभ होते हैं, जिन्होंने समाज और देश के लिए अपना परिवार भी त्याग दिया। वे सरलता और सादगी के प्रतीक थे। उनके आदर्शों पर चलकर हम एक मजबूत और समावेशी समाज की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
लालू प्रसाद यादव ने इस्लामपुर पहुंचने पर पहले बड़ी दुर्गा स्थान में पूजा अर्चना की और फिर थाना परिसर स्थित हजरत लोदी शाह रहमतुल्ला अलैहे के आस्ताने पर जाकर दुआ की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक बैजू यादव, अल्पसंख्यक राजद जिलाध्यक्ष शहाबुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष इस्राइल उर्फ बर्बाद सिंह, बच्चन यादव और मंजू रौशन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
16. लालू यादव के कार्यक्रम में पॉकेटमारों का आतंक, कई लोगों के पैसे उड़ाए
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इस्लामपुर दौरे के दौरान पॉकेटमारों ने जमकर लूट मचाई, जिससे आम से लेकर खास लोग भी शिकार हो गए। दुर्गा स्थान गर्भगृह में पूजा के दौरान और वहां से लौटते वक्त कई लोगों के पैसे चोरी हो गए, जिससे कार्यक्रम की खुशी गम में बदल गई।
पॉकेटमारी की इस घटना में भाकपा माले के अंचल सचिव उमेश पासवान के 21,500 रुपये, व्यवसायी बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ मुन्ना जी के पुत्र आकाश कुमार के 12,500 रुपये, इस्लामपुर नगर परिषद की सदस्य प्रतिभा सिन्हा के प्रतिनिधि पति प्रेम कुमार के 6,000 रुपये और हैदरचक के किसान मनीष पाण्डेय के 12,700 रुपये चोरी हो गए। इसके अलावा कई अन्य लोगों से भी नकदी उड़ा ली गई।
इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। भुक्तभोगियों ने शिकायत दर्ज करवाई है। भाकपा माले के अंचल सचिव उमेश पासवान और व्यवसायी आकाश कुमार ने इस्लामपुर थाना में लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
इस अप्रिय घटना ने राजद सुप्रीमो के आगमन के जश्न में खलल डाल दिया। बावजूद इसके, पीड़ितों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय प्रशासन से घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
हिलसा में राजद सुप्रीमो लालू यादव का भव्य स्वागत, इसलामपुर के लिए हुए रवाना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बुधवार सुबह हिलसा पश्चिमी बाइपास पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लालू प्रसाद यादव पटना से इसलामपुर जाते समय हिलसा बाइपास से गुजरे, जहां कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
इसलामपुर में पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लालू यादव ने माल्यार्पण किया। स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद इसलामपुर विधानसभा के एक प्रतिष्ठित नेता थे, जिनकी कार्यशैली ने क्षेत्र के लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया।
गया-पटना-राजगीर मार्ग पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे अब ‘के.बी. चौक’ के नाम से जाना जाता है। प्रतिवर्ष यहां उनकी पुण्यतिथि बड़े सम्मान के साथ मनाई जाती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रौशन की भी उपस्थिति रही।
राजद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने लालू यादव के स्वागत में उत्साह दिखाया, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई। उनके आगमन ने स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद की पुण्यतिथि को और यादगार बना दिया।
केवीके कर्मियों ने सुविधाओं की बहाली और संरक्षण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अंतर्गत हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र समेत 22 अन्य केवीके के करीब 200 वैज्ञानिकों और कर्मियों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कर्मियों ने विभिन्न सुविधाओं को बहाल करने और संरक्षण प्रदान करने की मांग की।
हरनौत केवीके की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. सीमा कुमारी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र इम्प्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष और केवीके सुपौल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नित्यानंद के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मियों की मुख्य मांगें:
- 28 जनवरी और 31 जनवरी को निर्गत आदेशों को रद्द करना और पूर्व की स्थिति बहाल करना।
- सेवानिवृत्ति के बाद सभी लाभों की बहाली।
- चिकित्सा भत्ता, चालक एवं वर्दी भत्ता का लाभ बहाल करना।
- सेवा के दौरान मृत्यु पर अनुकंपा आधारित सेवा का प्रावधान।
- सभी कर्मचारियों के लिए लम्बित पदोन्नति का लाभ।
- नए विषय वस्तु विशेषज्ञों को नई पेंशन योजना के तहत आच्छादित करना।
- विश्वविद्यालय के वरीयता क्रम में केवीके कर्मियों को शामिल करना।
कर्मियों ने इन मांगों को 7 दिनों के अंदर पूरा करने की अपील की है। डॉ. सीमा कुमारी ने बताया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो एसोसिएशन आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान केवीके शेखपुरा के वरीय वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी, केवीके हरनौत के वैज्ञानिक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह आंदोलन केवीके कर्मियों की अपनी सेवाओं और अधिकारों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।
थरथरी में घर में आग लगने से गाय की मौत, 50 हजार की संपत्ति जलकर राख
थरथरी (नालंदा)। थरथरी थाना क्षेत्र के छोटी छरियारी गांव में बुधवार रात एक घर में आग लगने से बड़ी क्षति हुई। इस हादसे में एक गाय की गंभीर रूप से झुलसकर मौत हो गई, जबकि घर में रखा लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।
पीड़ित सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को पानी से बुझा दिया गया था, लेकिन संभवतः चूल्हे में थोड़ी आग बच गई, जिसने बाद में विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कपड़े, चावल, गेहूं सहित अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
इस दुखद घटना के बाद सत्येंद्र पांडेय ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। आग लगने की घटना से गांव में मातम का माहौल है, जबकि प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की उम्मीद की जा रही है।
ख्वाजा सय्यद इब्राहिम के उर्स पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन ने हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश
सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन बिहार इकाई द्वारा हजरत ख्वाजा सय्यद इब्राहिम चिश्ती मासियान्वी रहमत उल्लाह अलैह का उर्स मुबारक मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सज्जादा नशीन खानकाह चिश्तिया फरीदिया निजामिया चांदपुरा बिहार शरीफ, सूफ़ी शाह सय्यद महताब आलम चिश्ती निजामी की अगुवाई में हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए।
कार्यक्रम का आयोजन:
यह कार्यक्रम मोज़ा रसूलपुर मसिया, प्रखण्ड व थाना बिंद, जिला नालंदा, बिहार में आयोजित किया गया। साहिबे सज्जादा सय्यद जीशान मुस्तफा फिरदौसी चिश्ती की अध्यक्षता में कुल शरीफ की रस्म अदा की गई, जहां चादर और फूल पेश कर फातिहा ख्वानी की गई। इस अवसर पर देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाने की अपील की गई।
सूफ़ी परंपरा की महत्ता:
सज्जादा नशीन सूफ़ी शाह सय्यद महताब आलम चिश्ती निजामी ने कहा कि सूफियों का हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब को संरक्षित करने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी के नेतृत्व में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन, सूफीवादी विचारधारा को देशभर में फैलाने के लिए सक्रिय है।
राष्ट्रीय एकता के प्रयास:
सूफ़ी शाह सय्यद महताब आलम चिश्ती निजामी ने बताया कि संगठन बिहार के कोने-कोने में सूफी विचारधारा का प्रचार कर रहा है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा से सशक्त होकर युवा समाज को मजबूत बना सकते हैं।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन बिहार प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी तालिब फिरदौसी, जिला सचिव यूसुफ कादरी, मुन्ना खान, हारून खान कज्जाफी, विवेकानंद, रामचंद्र, मोहम्मद इरफान, निखिल कुमार, मोहम्मद नज़ीर, खिलौना मनेरी, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद सोहेल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस उर्स मुबारक ने हिंदू-मुस्लिम एकता के संदेश को फिर से जीवंत किया और समाज में शांति और सद्भाव की भावना को मजबूत किया।