इस्लामपुर पहुंचेगे लालू प्रसाद यादव, पूर्व विधायक कृष्णबल्लभ यादव की पुण्यतिथि पर करेंगे माल्यार्पण

Written by Subhash Rajak

Published on:

इस्लामपुर (नालंदा)। इस्लामपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णबल्लभ प्रसाद यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इसलामपुर पहुंचेंगे।

इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव कल गया रोड स्थित स्वर्गीय कृष्णबल्लभ प्रसाद यादव की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद इसलामपुर खानकाह हाई स्कूल के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे

जनसभा में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील

विधायक राकेश कुमार रौशन ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है
इस आयोजन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है।

RJD कार्यकर्ताओं में जोश, राजनीतिक चर्चा तेज

लालू प्रसाद यादव के आगमन से स्थानीय राजनीति भी गर्मा गई है। RJD कार्यकर्ता और समर्थक इस मौके को बड़ी राजनीतिक रैली में बदलने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने संबोधन में आगामी चुनावों को लेकर अहम संदेश दे सकते हैं

इसलामपुर में सियासी सरगर्मी तेज

इस कार्यक्रम के मद्देनजर इसलामपुर में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। विभिन्न दलों के नेताओं और जनता की नजर इस जनसभा पर टिकी हुई है। लालू यादव के संबोधन में क्या खास होगा, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

Leave a Comment