अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले में सिपाही बहाली की मेरिट सूची जारी होते ही युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले की एसबी फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी के प्रशिक्षुओं ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 120 में से 92 युवाओं ने सफलता प्राप्त की। इनमें 61 युवक एवं 31 युवतियाँ शामिल हैं, जिन्होंने अंतिम रूप से चयनित होकर अपने सपनों को साकार किया।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में गुरुवार को अकादमी परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह न केवल चयनित अभ्यर्थियों के लिए, बल्कि उनके परिजनों और प्रशिक्षकों के लिए भी गौरव का क्षण रहा।
समारोह को संबोधित करते हुए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर संजीव कुमार ने कहा, “एसबी फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी का उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर सशस्त्र बलों में सेवा का अवसर मिले। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रशिक्षण से तैयार बच्चे आज पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं।”
सफल उम्मीदवारों ने भी मंच से अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि अकादमी ने उन्हें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाया, बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार किया। उन्होंने बताया कि यहां अनुशासन, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास ने उन्हें सफलता दिलाई।
कार्यक्रम में मेयर प्रतिनिधि अमित कुमार, वार्ड पार्षद बिक्की कुमार, शीनू कुमारी, शारदा देवी और भारत भूषण प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। अतिथियों ने सफल युवाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में चयनित अभ्यर्थियों को अकादमी की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रशिक्षकों ने इस सफलता को नई प्रेरणा मानते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में और भी अधिक संख्या में युवा सिपाही भर्ती में सफल होंगे।
यह आयोजन जिले में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो उन्हें राष्ट्रसेवा की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।




