थरथरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, संस्थानों और पंचायतों में फहराया गया तिरंगा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी। प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया और कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

संस्थानों में ध्वजारोहण
प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख चंद्रभूषण सिंह,
अंचल कार्यालय में सीओ चेतना कुमारी,पीएचसी में डॉ. मनीष कुमार,बीआरसी में वीईओ पुष्पा कुमारी,थाना परिसर में थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा
,ई-किसान भवन में वीएओ रामदेव पासवान,मनरेगा कार्यालय में पीओ वनिला निशांत राईन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
पंचायतों और पैक्स में समारोह,अस्ता पंचायत में मुखिया अंजू देवी,,कचहरिया में मुखिया शैलेन्द्र यादव,थरथरी में मुखिया अनिता सिन्हा,छरियारी में मुखिया अरुण सिंह,अमेरा में मुखिया लाखो देवी ने झंडा फहराया।
पैक्स स्तर पर—
कचहरिया पैक्स में अध्यक्ष राजबल्लव यादव,नारायणपुर पैक्स में अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार,
थरथरी पैक्स में अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह,
अस्ता पैक्स में अध्यक्ष प्रमोद यादव ने ध्वजारोहण किया।
राजनीतिक दलों के कार्यालयों में कार्यक्रम
जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, माले कार्यालय में प्रखंड सचिव मुन्नीलाल यादव, और राजद कार्यालय में उपेंद्र यादव ने झंडोतोलन किया।

विद्यालयों में तिरंगा
भतहर, थरथरी, लखाचक, केनुआपर, जैतपुर, कचहरिया, सैदवरही, पमारा, मेहत्रावां, गंगा विगहा सहित कई विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व सहभागिता
कई स्थानों पर बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर बीडीओ गौरी कुमारी, उपप्रमुख कंचन देवी, प्रियांशु कुमार, दीपक कुमार मंडल, रामकुमार, बृजनंदन कुमार, संजय कुमार, मिथलेश यादव, रानी कुमारी, संजीव कुमार, आनंद मोहन, युगेश्वर कुमार, शंकर शरण सिंह, पुरुषोत्तम यादव, संदीप कुमार, धर्मेंद्र राम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और ध्वज को सलामी दी।

Leave a Comment