एस.एम.एस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय के हाजीपुर मोहल्ला स्थित एस.एम.एस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति गीतों और तिरंगे की शोभा से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। विद्यालय के निदेशक मनीष कुमार, प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी एवं मुख्य अतिथि मनोज कुमार तांती ने संयुक्त रूप से तिरंगे को सलामी दी और उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, कविताएँ एवं नृत्य ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि मनोज कुमार तांती ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी हमें लाखों वीर सपूतों के बलिदान से मिली है, इसलिए हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी ने छात्रों को देशप्रेम और अनुशासन के महत्व को समझाते हुए बेहतर शिक्षा के साथ समाजहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। निदेशक मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि अपने देश के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प दिवस है।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, शिक्षकों और बच्चों को मिठाइयाँ बाँटी गईं। पूरा माहौल देशभक्ति के नारों और गीतों से गूंज उठा।

Leave a Comment