अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर। इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत खुदागंज थाना परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों और ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने अपील की कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सामाजिक समरसता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित बिहार प्रतिभा सम्मान 2025 से सम्मानित आलोक कुमार ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और आग्रह किया कि सभी लोग बच्चों को विद्यालय भेजें तथा गांव और समाज में शांति कायम रखें।
इस मौके पर जैनेन्द्र कांत मिश्र, पीएलवी, कर्मचारीगण, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी तथा खुदागंज थाना के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।




