अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। महाविद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में शासी निकाय के सचिव राजेंद्र प्रसाद एवं प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तिरंगे के शान से लहराते ही पूरा वातावरण “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के बाद सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि तिरंगे के नीचे हम सब यह संकल्प लें कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे।
प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें आज़ादी और मौलिक अधिकार तो मिल गए, लेकिन कर्तव्यों के पालन में भी उतनी ही निष्ठा आवश्यक है। उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों के महान विद्वानों के आदर्शों पर चलकर समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया।
महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2025 का स्वतंत्रता दिवस थीम “नया भारत” है, क्योंकि राष्ट्र 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह दिन हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है और हम सब सौभाग्यशाली हैं कि इसके साक्षी बन रहे हैं।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। “जलवा जलवा तेरा जलवा…” जैसे गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों और गायन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विकाश कुमार के नेतृत्व में कुमारी लवली सिंह, साधना कुमारी, खुशबू कुमारी, कोमल सिंह, सलोनी सेन, प्रीति कुमारी और बबीता कुमारी के प्रदर्शन को विशेष सराहना मिली।

इस अवसर पर डॉ. कमलनयन प्रसाद, प्रो. विनोद कुमार, डॉ. सहदेव प्रसाद, डॉ. सुरेश प्रसाद, प्रो. कृष्ण कुमार, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. रामानुज प्रसाद, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. कौशलेंद्र कुमार, प्रो. गीता कुमारी, प्रो. मंजू कुमारी, डॉ. प्रेमलता कुमारी, इंद्रजीत कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, आकाश भारती, प्रो. शशिभूषण प्रसाद, प्रो. आनंदमूर्ति, डॉ. आनंद माधवन, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. ललन कुमार पांडे, प्रो. अखिलेश मिश्रा, डॉ. कुमारी रेणुका सिन्हा, लेखपाल विजय कुमार, डोमनारायण मिस्त्री, सुरेंद्र मिस्त्री एवं नारायण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




