डिसाइपल कॉन्वेंट स्कूल, सिलाव में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, सफाईकर्मियों व पत्रकार को किया सम्मानित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
सिलाव। सिलाव स्थित डिसाइपल कॉन्वेंट स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

इस अवसर पर डिसिप्लिन डिसाइपल ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण नन्दन प्रसाद सिंह ने सिलाव नगर के सभी सफाईकर्मियों और उनके हेड राहुल कुमार को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप जी को भी समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

स्कूल के संस्थापक सन्नी कुमार ने बच्चों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह राष्ट्र की प्रगति की कुंजी भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने में सक्रिय योगदान दें।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की ऐतिहासिक महत्ता को याद करते हुए देश के विकास और एकता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment