अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आज मंगलवार को कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ में लेनिन के 155वें जन्मदिवस पर भाकपा-माले का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। समाजवाद के लिए कुर्बानी देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर माले के जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि कोलकाता के लाल बाजार लॉकअप में हमारे पार्टी के संस्थापक महासचिव कामरेड चारू मजुमदार को पुलिस ने पीटते-पीटते जान ले ली थी। भारी कुर्बानियों और शहादत के बल पर आज पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है। संघर्षों के बल पर और जनता से जुड़ाव के चलते हम नफरत की राजनीति को शिकस्त देने के लिए NDA की बिहार सरकार को सत्ता से बाहर करेंगे। डबल इंजन की यह सरकार जनता के लिए डबल धोखा है। अल्पसंख्यकों, महिलाओं, दलितों पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में भोजपुर में भाजपा से जुड़े एक नेता द्वारा किए गए नरसंहार को लेकर तत्काल स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस सरकार में गरीबी बढ़ रही है और जन सहयोग से इसे हर हाल में सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
कार्यक्रम में बिहारशरीफ के प्रभारी पाल बिहारी लाल, पार्टी नेता रामप्रीत, विनोद रजक, किशोर साव, मुन्ना कुमार, रहुई के प्रभारी शिवशंकर प्रसाद, इंसाफ मंच के जिला सचिव सरफराज अहमद खान, माले नेता दामोदर दास, निर्मल वर्मा, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार, जितेंद्र कुमार, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता जाहिद अंसारी, कार्यालय सचिव नवल किशोर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल ने किया।
स्थापना दिवस जिले के हर ब्रांच में मनाया जा रहा है, जिनमें बिहारशरीफ ग्रामीण के तेतरावां, अलौदिया, लल्लु नगर, मनियाँवां और डुमरावां शामिल हैं।




