विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)। नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी बिगहा स्थित देवी स्थान में शुक्रवार से शुरू होने वाले अखंड कीर्तन को लेकर गुरुवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में 501 ग्रामीण कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा देवी स्थान से प्रारंभ होकर पैदल बड़गांव तालाब पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद श्रद्धालु कलश सिर पर रखकर बेगमपुर, ककैला, पपरनौसा, मछलडीहा गांव होते हुए पुनः देवी स्थान पहुंचे, जहां कलश यात्रा का समापन हुआ।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु “जय श्रीराम”, “हर हर महादेव” और “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। नारों की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। हर उम्र के श्रद्धालुओं में इस धार्मिक आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
आयोजकों में शामिल विशाल कुमार, इंद्रजीत पासवान, नर्सिंग पासवान, कारू विंद और विक्रम कुमार ने बताया कि शुक्रवार से देवी स्थान परिसर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू होगा। इस दौरान “हरे राम, हरे कृष्ण” की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान रहेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से गांव में आपसी भाईचारा और सामाजिक समरसता बनी रहती है। साथ ही, भगवान का नाम जपने से व्यक्ति को सही दिशा मिलती है और ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहती है।