डिग्री कॉलेज, राजगीर में 5 किमी रेड रन प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं में एचआईवी/एड्स जागरूकता का संदेश”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में रेड रन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरआरसी नालंदा जिला नोडल अधिकारी डॉ. कामना, स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. राहुल प्रसाद एवं अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर किया।
डॉ. कामना ने बताया कि युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रेड रन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके तहत राज्य के सभी जिलों और उनके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां के निर्देशन में आज 5 किलोमीटर रेड रन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक, पियर एजुकेटर एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के शीर्ष 5 प्रतिभागी — विपिन कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार, मोहित कुमार और सुशील कुमार — ने महाविद्यालय स्तर पर जीत दर्ज कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वहीं महिला वर्ग में संध्या कुमारी, गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी और जूली कुमारी ने भी जिला स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डॉ. कामना ने कहा कि एचआईवी/एड्स गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता, सतर्कता और सावधानी जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, और खेलकूद तनाव दूर करने का एक प्रभावी माध्यम है। ऐसे आयोजनों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक क्षमता का भी विकास होता है।
इस अवसर पर डॉ. राहुल प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार महतो, आलोक कुमार, आशिक कुमार, अनुपम कुमार, सुमंत कुमार, आर्ची कौशिक, प्लाजा कुमारी, नीरज कुमार, माही, टिंकू, अंजली कुमारी, विजय कुमार गुप्ता, धीरज कुमार, अमन कुमार, राज सिंह, निवेदिता सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment