इस्लामपुर में दिनदहाड़े 40 राउंड फायरिंग, पुलिस पर हमला कर अपराधी को छुड़ाया

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के बरडीह गांव स्थित पश्चिमी बाईपास के ककनी खंधा इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई। गोलीबारी की तेज आवाजों से पूरा इलाका दहल उठा। घटना में लगभग 40 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें पुलिस टीम पर भी सीधा हमला किया गया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों का वांछित अपराधी संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह अपने साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहा है और हथियारों की डिलीवरी का इंतजार कर रहा है। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बावजूद पुलिस ने संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

लेकिन गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर संतोष के एक अन्य साथी को छुड़ा लिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।

घटना के बाद इस्लामपुर थाना सहित जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं। बताया जाता है कि हमले में शामिल अपराधी पूर्व में थानाध्यक्ष पर हमला, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में वांछित हैं। पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।

इस संबंध में इस्लामपुर थाना में संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह सहित तीन अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

Leave a Comment