सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में नालंदा जिला के लिए गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 745 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
प्रारंभिक परीक्षा के रूप में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 404 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। इन 404 सफल अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीना माप की गई, जिसमें 32 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरे और असफल घोषित किए गए।
इसके पश्चात 372 अभ्यर्थियों ने ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से 3 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट पाए गए, जबकि 1 अभ्यर्थी चिकित्सकीय जाँच में अनुपस्थित रहा।
इस प्रकार, दिनांक 17 जुलाई 2025 को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 368 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में फिट पाए गए और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए।