कड़ाह डीह देवी स्थान पर सम्पन्न हुआ 36 घंटे का अखंड नाम संकीर्तन, श्रद्धा और भक्ति में डूबा रहा गांव

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
सिलाव ।सिलाव नगर पंचायत क्षेत्र के कड़ाह डीह देवी स्थान पर आषाढ़ माह के अंतिम मंगलवार के पावन अवसर पर 36 घंटे का अखंड नाम संकीर्तन मंगलवार सुबह विधिपूर्वक संपन्न हुआ। यह संकीर्तन कार्यक्रम 6 जुलाई की संध्या 6 बजे से प्रारंभ होकर 8 जुलाई की सुबह 6 बजे तक अनवरत रूप से जारी रहा।

ग्राम परंपरा के अनुरूप आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामवासियों ने जाति, टोला-मोहल्ले की सीमाओं से ऊपर उठकर सामूहिक सहभागिता निभाई। पूजा की सुचारू व्यवस्था हेतु दो-दो घंटे की पालियों में विभिन्न संकीर्तन मंडलियों का गठन किया गया, जिससे संकीर्तन कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के भक्ति भाव से सम्पन्न हो सका।

समाजसेवी राजेश कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि “कड़ाह डीह देवी स्थान पर आषाढ़ी पूजा की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यह आयोजन गांव की एकता, आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। तीन दिनों तक पूरा गांव भक्ति के रंग में रंगा रहता है और माता की कृपा से सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।”

कार्यक्रम के समापन पर पूरे गांव में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें नवयुवक दल के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment