251 महिला श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभायात्रा, गंगटा में शुरू हुआ 24 घंटे का अखंड कीर्तन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड के बसनियावां पंचायत अंतर्गत गंगटा गांव में मंगलवार से 24 घंटे का अखंड संकीर्तन प्रारंभ हुआ। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत सुबह कलश शोभायात्रा से हुई, जिसमें 251 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा गंगटा गांव से निकलकर जलभोझी बाढ़ स्थित उमानाथ गंगा जी घाट तक गई, जहां विधिवत जल भरकर महिलाएं पुनः मंदिर परिसर लौटीं। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।

ग्रामवासियों ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सामाजिक सौहार्द की भावना से किया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित इस अखंड कीर्तन में आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

आयोजन स्थल पर ग्रामीणों की सेवा भावना देखते ही बन रही है, जहां सैकड़ों लोग तन-मन-धन से आयोजन की सफलता में जुटे हुए हैं। आयोजन के चलते पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का वातावरण बना हुआ है।

Leave a Comment