अस्थावां में 20 सूत्री बैठक : चेक डैम, खेल मैदान, स्वास्थ्य सेवाओं और बिजली चोरी पर अधिकारियों से जवाब-तलब

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की। इस दौरान जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया।

बैठक में मनरेगा से निर्मित चेक डैम और खेल मैदान की जर्जर स्थिति पर कड़ी आपत्ति जताई गई। अध्यक्ष ने पंचायतवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कृषि विभाग के बीएओ से बीज वितरण की सूची मांगी गई, वहीं लघु सिंचाई विभाग के जेई त्रिपुरारी कुमार और विकास कुमार ने पानी की समस्या और उड़ाही कार्य से संबंधित जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवाओं पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। सदस्यों ने अस्पताल भवन की कमी और आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई। वहीं, बिजली विभाग से चकदीन गांव में बिजली चोरी की समस्या पर जवाब मांगा गया।

बैठक में बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ रविंद्र कुमार, मनरेगा पीओ राजीव रंजन, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी राय, जीविका बीपीएम अमरीश जोशी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment