‘शंखनाद’ एवं अखंड ज्योति के नेत्र जांच शिविर में 186 लोगों की जांच, 68 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। ‘शंखनाद’ साहित्यिक मंडली एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल दीघा घाट, पटना के संयुक्त तत्वावधान में बिहारशरीफ के बबुरबन्ना मोहल्ला स्थित पाठशाला स्कूल में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 186 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 68 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित पाया गया।

शिविर का संचालन कुशल नेत्र चिकित्सिकाएं डॉ. सीता कुमारी, डॉ. ऋतु कुमारी और डॉ. प्रीति कुमारी द्वारा किया गया। जांच के उपरांत मरीजों को उनकी नेत्र समस्या के अनुसार नि:शुल्क दवाएं और चश्मे वितरित किए गए। जिन मरीजों को मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है, उनका ऑपरेशन दिनांक 20 मई 2025 को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल दीघा घाट, पटना में नि:शुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को एक लीटर सरसों का तेल, 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं का आटा भी नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व शंखनाद साहित्यिक मंडली के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि ‘शंखनाद’ एक सामाजिक और साहित्यिक मंच है, जो निःस्वार्थ सेवा को अपना उद्देश्य मानता है। गरीबों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है।

कोषाध्यक्ष भाई सरदार वीर सिंह, जो बिहारशरीफ सिख फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि यह शिविर जनसेवा की भावना से आयोजित किया गया, ताकि जरूरतमंदों को समय पर नेत्र चिकित्सा सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर संस्था के फील्ड ऑफिसर संजु कुमार, मीडिया प्रभारी नवनीत कृष्ण, समाजसेवी अरुण बिहारी शरण, धीरज कुमार, सुजल कुमार, दिनेश पासवान, रामवरण पासवान, बद्री प्रसाद, नागेश्वर महतो, पंचा देवी, रिक्की कुमारी, कर्मा कुमारी, फूलो देवी, गणेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, दुलारी देवी, सतेंद्र पंडित, रंजू देवी, यशपाल सिंह, युवराज सिंह, सुनीता देवी, संध्या देवी, अमृता कुमारी, आरती कुमारी, अनिता देवी, अजित पासवान, ऊदल पासवान एवं नारायण रविदास समेत दर्जनों स्वयंसेवकों और आम लोगों की सराहनीय भागीदारी रही।

शिविर को सफल बनाने में शंखनाद परिवार के सभी सदस्यों और सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment