भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद का 16वां सम्मेलन संपन्न, राजकिशोर प्रसाद बने जिला सचिव

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद का 16वां सम्मेलन रविवार को पवन मैरिज हॉल, कामरेड राम भजन सिंह यादव नगर, मंसूर नगर, बिहारशरीफ में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड स्वराज शाही, कामरेड रामनरेश पंडित एवं कामरेड विष्णुदेव पासवान की अध्यक्ष मंडली ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन का पर्यवेक्षण वरिष्ठ नेता कामरेड रामलाल सिंह एवं कामरेड जितेंद्र कुमार ने किया।

सम्मेलन की शुरुआत कामरेड बैजनाथ सिंह द्वारा ध्वज-तोलन के साथ हुई। इसके बाद जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद ने कार्य-प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर दर्जनों साथियों ने अपने सुझाव दिए और आगे के संघर्षों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की गई। कामरेड रामलाल सिंह ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 2014 में ही यह चेतावनी दे दी थी कि देश में नाजीवादी प्रवृत्ति वाली सरकार स्थापित हो गई है। वहीं कामरेड जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि गरीबों के वोट चोरी कर गुजरात से मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को हम निरंतर जारी रखेंगे और बिहार में बदलाव लाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

सम्मेलन में 41 सदस्यों वाली जिला कमेटी का गठन किया गया। आगामी तीन वर्षों के लिए राजकिशोर प्रसाद को जिला सचिव तथा कामरेड रामनरेश पंडित को सहायक सचिव चुना गया।

इस अवसर पर कामरेड सत्येंद्र कृष्णा, डॉ. मनोज कुमार, शिवकुमार यादव उर्फ सरदार जी, विनोद बिहारी, मिथिलेश कुमार अधिवक्ता, संजय कुशवाहा, रामनरेश प्रसाद, रामप्रवेश सिंह, सकलदेव प्रसाद यादव, दिनेश सिंह पाव, शिवलाल पंडित पासवान, चंदेश्वर चौधरी, सरवन कुमार यादव, मनोज कुमार, दयानंद प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद सिंह, संगीता देवी, उषा देवी, राजेंद्र पंडित, लक्ष्मीनारायण सिंह, अजय पासवान, विजय कुमार, महेश्वरी प्रसाद सिंह, पवन कुमार, मथुरा रविदास, साकेत पासवान, प्यार रविदास, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, मोहम्मद नावेद साहब उर्फ गुड्डू, उमेश चंद्र चौधरी एवं दिनेश सिंह बिलारी ने सम्मेलन को संबोधित किया।

सम्मेलन में जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए।

Leave a Comment