अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । भाकपा माले का 14वां जिला सम्मेलन जल्द ही आयोजित होने वाला है। इसकी तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय, बिहारशरीफ में एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव कॉमरेड सुरेंद्र राम ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार छात्रों, युवाओं, किसानों और गरीबों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा को महंगा बनाकर आम छात्रों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है, और रोजगार के नाम पर पेपर लीक की घटनाएं सरकार की नियति बन गई हैं।
उन्होंने कहा कि मंडी सिस्टम को खत्म कर सरकार ने किसानों की आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है, जिससे लाखों मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में पलायन को मजबूर हैं। महंगाई चरम पर है और सरकार का 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने का वादा भी जुमला साबित हो रहा है।
जल-जीवन-हरियाली योजना के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, और स्मार्ट मीटर लगाकर आम लोगों से मनमानी वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नया जमींदार बन चुकी है, जो रसोइया, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और जीविका दीदियों को भी न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही है।
कॉमरेड सुरेंद्र राम ने घोषणा की कि इन तमाम मुद्दों को लेकर छात्रों, युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को संगठित कर सरकार से हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने सभी न्यायप्रिय नागरिकों और मेहनतकश जनता से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।
इस बैठक में पाल बिहारी लाल, अनिल पटेल, सुनील कुमार, शत्रुघ्न कुमार, रामाधीन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, वीरेश कुमार, नवल किशोर, मोहम्मद नसरुद्दीन, मकसूदन शर्मा, विनोद कुमार आनंद समेत कई पार्टी नेताओं ने भाग लिया।




