अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शराबमुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके।




