केवीके हरनौत में मधुमक्खी पालन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, 30 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), हरनौत में चल रहा 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. सीमा कुमारी के नेतृत्व में हुआ। यह प्रशिक्षण 21 मार्च से प्रारंभ होकर 2 अप्रैल तक चला।

वैज्ञानिकों ने दिया सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान
डॉ. सीमा कुमारी ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, बिहार कौशल विकास मिशन, और आर.पी.एल. (पूर्व मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रमाणन) योजना के तहत आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण का विषय “मधुमक्खी पालक” था और इसकी समन्वयक स्वयं डॉ. सीमा कुमारी थीं।

प्रशिक्षण में केंद्र के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों ने सहभागिता की, जिनमें –

  • डॉ. ज्योति सिन्हा (गृह विज्ञान),
  • डॉ. यू.एन. उमेश (मृदा विज्ञान),
  • कुमारी विभा रानी (उद्यान विज्ञान),
  • डॉ. आरती कुमारी (पादप रोग विज्ञान),

डॉ. विद्या शंकर सिन्हा (पशु एवं चिकित्सा विज्ञान)
शामिल रहे। साथ ही हाजीपुर के प्रगतिशील मधुमक्खी पालक सुधीर कुमार सिंह ने भी व्यावहारिक अनुभव साझा किया।
प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। इसमें निम्नलिखित विषय शामिल थे:

  • मधुमक्खी पालन का महत्व एवं प्रजातियां
  • रानी मक्खी का चयन और प्रबंधन
  • मौसमी देखभाल
  • मधुमक्खी से जुड़ी बीमारियाँ और उनके समाधान
  • शहद उत्पादन एवं उससे बने उत्पाद (पराग, मोम, रॉयल जैली आदि)
  • मधुमक्खी पालन का आर्थिक विश्लेषण

प्रमाण पत्र पाकर गदगद हुए प्रशिक्षु
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment