अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नालंदा जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु सफल अभ्यर्थियों की कोटिवार 1.5 गुणा औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।
जिले में कुल 38,649 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें पुरुष 31,338, महिला 7,310 और ट्रांसजेंडर 1 शामिल हैं। सभी आवेदकों की शारीरिक क्षमता जांच 31 मई 2025 से 17 जुलाई 2025 तक दीपनगर स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें 12,513 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें पुरुष 8,853 और महिला 3,660 हैं।
विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत नालंदा जिले में कोटिवार रिक्तियां इस प्रकार हैं—
- अनारक्षित – 325 (महिला हेतु 114 पद)
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 81 (महिला हेतु 28 पद)
- पिछड़ा वर्ग – 98 (महिला हेतु 34 पद)
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 146 (महिला हेतु 51 पद)
- अनुसूचित जाति – 130 (महिला हेतु 46 पद)
- अनुसूचित जनजाति – 08 (महिला हेतु 03 पद)
- पिछड़े वर्गों की महिला – 24 पद
कोटिवार 1.5 गुणा औपबंधिक मेधा सूची नालंदा जिला के आधिकारिक NIC वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसमें नाम, पिता का नाम आदि में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर संबंधित अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 की कार्यालय अवधि तक जिला समादेष्टा कार्यालय, नालंदा में आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद कोई दावा/आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
आपत्तियों के निराकरण के बाद रिक्तियों के अनुसार कोटिवार अंतिम मेधा सूची सह चयन सूची प्रकाशित की जाएगी।
महत्वपूर्ण निर्देश:
जिन अभ्यर्थियों ने स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतीनी होने का दावा किया है, उन्हें 18 अगस्त 2025 तक सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जमा करना होगा, अन्यथा उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा।
अनुसूचित जनजाति का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को भी 18 अगस्त 2025 तक सक्षम प्राधिकार से जारी जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा उनका दावा रद्द कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।




