खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए टॉर्च टूर कोउप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता ने दिखाई हरी झंडी

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । गुरुवार को सोगरा हाई स्कूल मैदान, बिहारशरीफ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर एवं अपर समाहर्ता मंजीत कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत टॉर्च टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 4 से 15 मई 2025 तक खेल अकादमी, राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। नालंदा जिले में Fencing, Hockey, Weightlifting, Table Tennis और Kabaddi खेलों की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं।

खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरे बिहार के सभी जिलों में टॉर्च टूर (गाड़ी भ्रमण) यात्रा निकाली जा रही है। नालंदा जिला में इस टॉर्च टूर के आगमन पर उप विकास आयुक्त ने जिले की ओर से खेलो इंडिया गेम्स की मशाल को ससम्मान ग्रहण किया।

इस अवसर पर सोगरा हाई स्कूल इंटर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलों में भागीदारी हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के महत्व की जानकारी दी गई।

जिला खेल पदाधिकारी, नालंदा द्वारा आयोजित यह टॉर्च टूर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ-आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment